Counselling related instructions – 25 June 2025

उत्तर प्रदेश के पॉलिटेक्निकों में 2025-26मे प्रवेश हेतु काउंसलिंग के लिए सहायता केंद्र ।

जनपद चित्रकूट में राजकीय पॉलिटेक्निक बरगढ़ और मानिकपुर को काउंसलिंग केंद्र बनाया गया
उत्तर प्रदेश में स्थित सभी राजकीय अनुदानित एवं प्राइवेट पॉलिटेक्निक को में चल रहे 3 वर्षीय डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम 2 वर्षीय फार्मेसी पाठ्यक्रम एवं अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आयोजित हुई पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2025 का परीक्षा परिणाम दिनांक 23 6 2025 को घोषित कर दिया गया है तथा विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन काउंसलिंग 27 जून 2025 से 14 अगस्त 2025 तक आयोजित की जा रही है प्रथम चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग में 27 जून से 2 जुलाई तक छात्र अपने लॉगिन आईडी से विकल्पों को भर सकेंगे 3 जुलाई को सीट आवंटन होगा इसके पश्चातछात्र  6 जुलाई तक   फ्रीज अथवा फ्लोट का विकल्प चयन करकेअपने लोगिन से ऑनलाइन रुपए 3250 , जमा करेंगे। फ्रीज करने वाले  छात्र राजकीय पॉलिटेक्निक बरगढ़ चित्रकूट अथवा मानिकपुर चित्रकूट अथवा प्रदेश के किसी भी पॉलिटेक्निक में जाकर दिनांक 04.07.2025 से 07 -07- 2025 के मध्य अपने अभिलेखों की जांच कराएंगे। जो छात्र अभिलेखों की जांच निर्धारित अवधि में नहीं कराएंगे उनका सीट आवंटन निरस्त हो जाएंगा। अभिलेख सही पाए जाने पर  फ्रीज करने वाले छात्र जिस संस्था में प्रवेश हुआ है वहां पहुंचकर अवशेष शुल्क जमा कर प्रवेश की पूरी कार्यवाही संपन्न करेंगे। फ्लोट का चयन करने वाले छात्र द्वितीय चरण की काउंसलिंग में पुनः अपने विकल्पों का चयन  दिनांक 09-07-2025 से 11-07-2025 तक कर सकेंगे ।काउंसलिंग का पूरा विवरण संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in और राजकीय पॉलिटेक्निक बरगढ़ चित्रकूट की वेबसाइट gpbargarh.com पर उपलब्ध हैl जनपद चित्रकूट के छात्रों की काउंसलिंग, दिशा निर्देश देने एवं विकल्प भरने की निशुल्क व्यवस्था राजकीय पॉलिटेक्निक बरगढ़ चित्रकूट और राजकीय पॉलिटेक्निक मानिकपुर चित्रकूट में की गई है।

छात्र और अभिभावक किसी भी प्रकार की जानकारी एवं काउंसलिंग की प्रक्रिया को संपन्न कराने, प्रवेश संबंधी सभी जानकारी हेतु बिना किसी संकोच के अपने नजदीकी पॉलिटेक्निक में दिनांक 27 जून 2025 से उपस्थित होकर प्राप्त कर सकते हैं। किसी भी जानकारी के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक बरगढ़ चित्रकूट के सहायता केंद्र के मोबाइल नंबर 09169257470, 07985752441, 09140868793 पर संपर्क कर सकते हैं।
Santosh Kumar Vaish Principal Government polytechnic Bargarh Chitrakoot

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

About Government Polytechnic Bargarh

Government Polytechnic Bargarh, Chitrakoot has been Established in the year 2013. In Courses Mechanical Engineering (Production), Civil Engineering (Environment and Polution Control) and Civil Engineering.

Contact Us
Copyright © 2023 Government Polytechnic Bargarh, Chitrakoot.
All Rights Reserved
Last Updated on: July 5th, 2025
Visitors: 10719
Scroll to Top
Scroll to Top