Kalchinha, Bargarh, Chitrakoot, Uttar Pradesh
Leading Polytechnic College in Chitrakoot, Uttar Pradesh
Leading Polytechnic College in Chitrakoot, Uttar Pradesh
राजकीय पॉलिटेक्निक बरगढ़ चित्रकूट
फाइनेंशियल क्राइम पर कार्यशाला का आयोजन दिनांक:11/06/2024 को राजकीय पालीटेक्निक बरगढ़, चित्रकूट मे Security And Exchange Board of India (SEBI) द्वारा “ Financial Literacy And Financial Crime Awareness Drive ” नामक कार्यशाला का आयोजन National Stock Exchange के द्वारा किया गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज लखनऊ कार्यालय से Expert Trainer श्री दुर्गेश शुक्ला, अनुष्का वर्मा तथा श्री मितुज पांडेय उपस्थित हुए। प्रधानाचार्य श्री संतोष कुमार वैश्य ने बुके देकर स्वागत किया। संस्था के 131 अध्ययनरत छात्र /छात्राओं ने सेमीनार में भाग लिया । मुख्य ट्रेनर श्री दुर्गेश शुक्ला ने छात्रों को वर्तमान समय मे हो रहे साइबर क्राइम के बारे मे व्याख्यान दिया। जिसमे छात्रों द्वारा अपने मोबाईल गेजेट मे आने वाले अनजान लिंक/एप से होने वाले scam से कैसे बच जाए तथा अपने बैंक लेनदेन मे प्राप्त होने वाले OTP को किसी के साथ साझा न करने की भी विधिवत तरीके से जानकारी दी गई । सेमिनार में आधार कार्ड के दुरुपयोग को रोकने के लिए बताया गया कि आधार कार्ड की वेबसाइट पर जाकर अपना बायोमेट्रिक लॉक लॉक लगा लें। जहां कहीं भी आधार जमा करना है वहां मास्कड आधार का प्रयोग करें। मास्कड आधार, आधार की वेबसाइट से डाउनलोड हो जाता है ताकि छात्रों को भविष्य मे किसी भी साइबर क्राइम से बचाया जा सके। साइबर क्राइम की अतिरिक्त फाइनेंशियल प्लानिंग के बारे में भी बहुत ही रुचि कर तरीके से समझाया गया। विभिन्न प्रकार के सेविंग और इन्वेस्टमेंट के बारे में विस्तार से बताया गया।
संस्था में कार्यक्रम का आयोजन श्री अनंत प्रकाश श्री संजीव सिंह द्वारा किया गया कार्यक्रम में संस्था के व्याख्याता श्रीमती स्वाती खटनानी, श्री दीपेंद्र मिश्रा, सुश्री उर्वशी कश्यप ,श्री सचिन कुमार गुप्ता, श्री सचिन कुमार मौर्य, श्री पवन कुमार श्री आदित्य कुमार श्री अनुपम सिंह श्री देवाशीष श्री सुधांशु सिंह और श्री अशोक विश्वकर्मा उपस्थित रहे।
Government Polytechnic Bargarh, Chitrakoot has been Established in the year 2013. In Courses Mechanical Engineering (Production), Civil Engineering (Environment and Polution Control) and Civil Engineering.