Academic Calendar 2024 -25

VISH ACAD

 

राजकीय पॉलिटेक्निक बरगढ़ चित्रकूट
👉शैक्षिक सत्र 2024 -25 की कक्षाओं हेतु आवश्यक सूचना—
सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि जून परीक्षा 2024 समाप्त होने के पश्चात , परीक्षा परिणाम की प्रतीक्षा किए बिना उनकी उच्चतर कक्षाएं निम्न अनुसार प्रारंभ हो रही है —
1- नव प्रवेशित प्रथम वर्ष की कक्षा– 21-08-2024
2- द्वितीय वर्ष की कक्षाएं- 12-08-2024
3- अंतिम वर्ष की कक्षाएं- 13-08-2024 (जो छात्र जून 2024 की द्वितीय वर्ष की परीक्षा दे रहे हैं, वह अपनी ट्रेनिंग 12-08-2024 तक पूर्ण करके, अंतिम वर्ष की कक्षाओं मे 13अगस्त 2024 से उपस्थित होंगे। )
सम सेमेस्टर की कक्षाएं 30 नवंबर 2024 तक चलेंगी। उसके पश्चात 7 दिसंबर 2024 से शैक्षिक सत्र 2024- 25 की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रारंभ होगी। इसके पश्चात सम सेमेस्टर की कक्षाएं 1 जनवरी 2025 से प्रारंभ हो जाएंगीं । 👉 अति महत्वपूर्ण — शैक्षिक सत्र 2024 -25 से आधार बेस्ड बायोमेट्रिक मशीन पर अटेंडेंस होगी। यह अटेंडेंस तत्कालीन समय पर ही प्रदेश के डेटाबेस में दर्ज हो जाती है। जिन छात्रों की अटेंडेंस 75% से कम होगी उनको छात्रवृत्ति देय नहीं होगी और वह परीक्षा में भी किसी भी दशा में नहीं बैठ पाएंगे। अतः छात्र स्वयं अवगत हो जाए और अपने अभिभावक को भी इस बात से अवगत करा दे।

संतोष कुमार वैश्य प्रधानाचार्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

About Government Polytechnic Bargarh

Government Polytechnic Bargarh, Chitrakoot has been Established in the year 2013. In Courses Mechanical Engineering (Production), Civil Engineering (Environment and Polution Control) and Civil Engineering.

Contact Us
Copyright © 2023 Government Polytechnic Bargarh, Chitrakoot
Scroll to Top
Scroll to Top