Placement

Placement Details

Placement 2023
सेवायोजन की स्थितिः

सत्र 2022-23 में मैकेनिकल इंजीनियरिंग (प्रोडक्शन) में अध्ययनरत अंतिम वर्ष के (65/65) 100% प्रतिशत छात्रों का प्लेसमेंट हो चुका है। सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों का प्लेसमेंट हो रहा है अब तक कुल 16 छात्रों का प्लेसमेंट हो चुका है ।

OUR TOP RECRUITERS
Placement 2019-20
Placement 2018-19
Placement

PLACEMENT 2024

राजकीय पॉलिटेक्निक बरगढ़ चित्रकूट मे नौकरी का अम्बार /

 राजकीय पॉलिटेक्निक बरगढ़ चित्रकूट में 148 छात्रों का प्लेसमेंट 

    राजकीय पॉलिटेक्निक बरगढ़ चित्रकूट में वर्तमान में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा कई कंपनियों के इंटरव्यू लगातार आयोजित किया जा रहे हैं।  सिविल , मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल , इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग आदि के छात्रों का प्लेसमेंट ड्राइव दिनांक 21-02- 2024 से 24-02-2024 के मध्य किया गया । प्लेसमेंट ड्राइव में राजकीय पॉलिटेक्निक बरगढ़ के अलावा राजकीय पॉलिटेक्निक मानिकपुर ,कन्नौज, कौशांबी, घाटमपुर, प्रयागराज , प्रतापगढ़ से कुल 320 छात्रों ने प्रतिभाग किया।

  दिनांक 23 और 24 फरवरी 2024 को कैंपस इंटरव्यू आयोजित करने हेतु जेवीएम ग्रुप ऑफ कंपनीज गुड़गांव के  पी एंड ए विभाग के मैनेजर श्री ज्ञानेंद्र सिंह और श्री सूरज कुमार गोंड उपस्थित हुए । 2 दिन में लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार द्वारा कुल 103 छात्रों का  चयन किया गया। छात्रों को ऑफर लेटर प्रदान कर दिया गया है ।जो छात्र डिप्लोमा उत्तीर्ण हो चुके हैं उन्हें एक सप्ताह में कंपनी में ज्वाइन करना है। और शैक्षिक सत्र 2023- 24 के जो छात्र अध्यनरत हैं, उनकी जॉइनिंग 6th सेमेस्टर की परीक्षा के पश्चात 1 अगस्त से  होगी। इन सभी छात्रों का प्लेसमेंट लगभग 2 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर हुआ है। सभी छात्रों की जॉइनिंग गुड़गांव और मानेसर स्थित प्लांट में  की गई है।

    इसके पूर्व दिनांक 21-02- 2024 को कृष्णा लैंडसंजो  इंडिया प्राइवेट लिमिटेड गुड़गांव द्वारा भी ऑनलाइन कैंपस इंटरव्यू ऑर्गेनाइज किया । इसमें 12 विभिन्न जनपदों के डिप्लोमा मैकेनिकल, सिविल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 2021,2022 एवं 2023 के उत्तीर्ण  112 छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस कंपनी द्वारा 46 छात्रों को चयनित किया गया और तत्काल जॉइनिंग 1:92 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर दी जा रही है।कैंपस इंटरव्यू का आयोजन प्रधानाचार्य श्री संतोष कुमार वैश्य के निर्देशन में संस्था के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल अधिकारी श्री संजीव कुमार सिंह,  श्री दीपेन्द्र मिश्रा एवं श्रीमती  शाजिया तबस्सुम के द्वारा  किया गया ।

छात्रों के  प्लेसमेंट में संस्था के व्याख्याता श्री चंद्रभान  प्रजापति, प्रियंका भारद्वाज, सचिन गुप्ता, उर्वशी कश्यप, आदित्य सिंह,पवन कुमार, सचिन मौर्या,आकांक्षा श्रीवास्तव, उमा शुक्ला आदि द्वारा सहयोग किया गया। जनपद चित्रकूट के इस  प्रतिष्ठित संस्थान -राजकीय पॉलिटेक्निक बरगढ़ द्वारा तकनीकी रोजगार से  विकसित आत्मनिर्भर भारत बनाने की कड़ी में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया!  

प्रधानाचार्य श्री वैश्य द्वारा सभी चयनित छात्रों को बधाई दी गई और बताया गया कि संस्था में लगातार छात्रों के पठन-पाठन हेतु इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जा रहा है वर्तमान में दो नए स्मार्ट क्लासरूम लैंग्वेज लैब डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की गई है उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा  छात्रों के लिए दो पुरुष छात्रावास, एक नया एकेडमिक ब्लॉक, कैफेटेरिया एवं गेस्ट हाउस के निर्माण हेतु धनराशि स्वीकृत कर अवमुक्त भी कर दी गई है शीघ्र  ही निर्माण कार्य प्रारंभ होने वाला है। संस्थान के सिविल इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग की सभी लैबों  में  नवीनतम मशीन और उपकरण निदेशालय प्राविधिक शिक्षा विभाग कानपुर द्वारा उपलब्ध करा दिया गया है।     संस्था में वर्तमान में 22 व्याख्याता की नियुक्ति हो चुकी है । अतः पठन-पाठन के लिए सभी संसाधन उपलब्ध है। संस्थान में उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षण- प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।भविष्य मैं भी विभिन्न कंपनियों को कैंपस इंटरव्यू हेतु राजकीय पॉलिटेक्निक बरगढ़ में आमंत्रित कर  बुंदेलखंड क्षेत्र की सभी पॉलिटेक्निक  संस्थाओ के  युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराते रहेंगे! इसके साथ ही मांह अप्रैल 2024 में मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाएगा।

  संतोष कुमार वैश्य 

प्रधानाचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक बरगढ़ चित्रकूट

About Government Polytechnic Bargarh

Government Polytechnic Bargarh, Chitrakoot has been Established in the year 2013. In Courses Mechanical Engineering (Production), Civil Engineering (Environment and Polution Control) and Civil Engineering.

Contact Us
Copyright © 2023 Government Polytechnic Bargarh, Chitrakoot
Scroll to Top
Scroll to Top